वाराणसी। यूप विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी ने सोशल मीडिया पर निगरानी शुरू कर दी है। चुनाव सेल के नोडल अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि किसी पोस्ट में अगर अनुचित टिप्पणी होगी या आचार संहिता का उल्लंघन होगा तो उस पर मुकदमा दर्ज होगा। अलग-अलग टीम तैयार की गई है जो हर वक्त प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रख रही है। किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी या वैमनस्यकारी पोस्ट पर कानून-व्यवस्था या साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।