Gold Price Latest Updates : पिछले सप्ताह सोने की कीमतों (Gold Price Today) में लगातार उतार-चढ़ाव नजर आया. इस उतार-चढ़ाव पर गौर करें तो हफ्ते भर में सोने का भाव करीब 410 रुपये चढ़ा है. वहीं, चांदी भी 123 रुपये मजबूत होती दिखी. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) की मानें तो, पिछले कारोबारी सत्र के अंतिम दिन यानी 9 जुलाई को सोना (Gold Rate) 47863 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं बीते कारोबारी दिन यानी 16 जुलाई को सोने की कीमत 48273 रुपये नजर आई. इस हिसाब से सोने की कीमतों में 410 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
सोने की कीमत को लेकर जानकारों की राय : बाजार के जानकारों की मानें तो इस साल के अंत तक सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ देगा और पीली धातु की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. इसका मतलब यह है कि निवेशक 6 महीने की अवधि और स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें तो मुनाफा उन्हें जरूर मिलगा. यदि सोने की निवेश की बात करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया. यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की इच्छा रखते हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है. इसमें पैसा लगाने से आपको शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है.
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता : बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करने के बारे में नहीं जानते हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं. इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप जारी किया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच करने में सक्षम हैं. ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की आप जांच ही नहीं कर पाएंगे बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत यहां कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) का यूज करके तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी प्राप्त होगी.
सोने में 73 रुपये और चांदी में 196 रुपये की गिरावट : वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में कारोबार के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को सोना 73 रुपये की गिरावट के साथ 47,319 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,392 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 196 रुपये की गिरावट के साथ 68,043 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 68,239 रुपये प्रति किलो था.